राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुन्दनी मे नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक की वितरित
कुशायता, 04 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सरकारी स्कूलो के छात्र छात्राओ को सहज शिक्षा उपलब्ध करने के लिए आज पूरे प्रदेश के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित की गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुन्दनी पी,ई,ई,ओ, सेंटर पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसालदेवी खारोल थी । विकास समिति के अध्यक्ष परमानंद माली निवासी बिसुन्दनी विशिष्ठ अतिथि थे।
इस मौके पर छात्र छात्रों को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का लाइव प्रोग्राम दिखाया गया,ग्राम पंचायत कुशायता क्षैत्र के गांव बिसुन्दनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय बिसुन्दनी पी,ई,ई,ओ स्कूल के अधीन सभी स्कूलो निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुन्दनी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं पी,ई,घ,ओ, ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को पी,ई,ईओ के अधीन स्कूल कुशायता ,कुशायता का झोपडा ,सुरजपुरा, उमेदपुरा उदय सागर मोटालाव बनेडिया सहित आसपास के सभी गांवो की स्कूलों में शुक्रवार को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
पहली कक्षा से 12 वी कक्षा तक छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा पी ई ईओ केंद्र पर निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । सोकिया का खेडा, कीडवा का झोपडा, चिकलिया,लोधा का झोपडा, मेसभी स्कुलो मे निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
बिसुन्दनी स्कुल के प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ,ओम प्रकाश मीणा घनश्याम कुमावत, व्याख्याता रामदयाल कुर्मी धर्मेंद्र मालावत वरिष्ठ अध्यापक, जय सिंह मीणा सत्यनारायण वैष्णव,अध्यापिका शंभू कुमारी गुर्जर, रुक्मिणी देवी मीणा, सुनीता कुमारी मीणा, अध्यापक तुलसीराम बैरागी, भवानी शंकर मीणा,सुनील कुमार मीणा, ओम प्रकाश जैन, शारीरिक शिक्षक राकेश गुर्जर, विनोद रेगर, सुनील कुमार मीणा आदि मोजूद थे।