सावर विकास अधिकारी मातादीन मीणा ने ग्राम पंचायत गोरधा मे स्वीकृत कार्यो का प्रीनिरीक्षण किया गया
कुशायता,04 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मातादीन मीणा ने गुरूवार को ग्राम पंचायत गोरधा मे पहुंचकर स्वीकृत कार्यों का प्री निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत गोरधा के ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा ने बताया कि गुरुवार को विकास अधिकारी माता दिन मीणा की स्वीकृत कार्यों का प्रीनिरीक्षण किया गया। चारागाह विकास एवं फलदार बगीचा सोकिया का खेडा, चारागाह विकास एवं फलदार बगीचा जल ग्रहण गोरधा। चारागाह विकास एवं फलदार बगीचा,चिकलिया, बालाजी के पास वृक्षारोपण कार्य खेल मैदान पर विकास कार्य एवं पौधारोपण कार्य गोरधा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया एंव लोधाका झोपडा मे वाटर हाखे सेटिंग स्ट्रक्चर स्वीकृत कार्यो का प्रीनिरीक्षण किया गया उनके साथ नरेगा के जेटीए मोहित बंसल पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा आदि मौजूद थे।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर गुरूवार पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा ने की । जिसके प्रभारी सावर विकास अधिकारी माता दीन मीना थे। जनसुनवाई में महावीर मीणा निवासी गोरधा ने रोल लाइट ठीक करवाने की मांग की गई रामनारायण मीणा पेंशन सत्यापन करवाने की मांग की गई।
लाइट सुचारू रूप से नहीं आ रही। लाइट की सप्लाई डीम आने के कारण उपकरण खराब होने की समस्या आ रही है। नरेश मीणा निवासी कीडवा का झोपडा ने जॉब कार्ड बनाने की शिकायत दर्ज कराई गई। ग्राम सभा के प्रभारी सावर विकास अधिकारी माता दीन मीणा, सरपंच पपिता देवी मीणा, लाइनमैन रामेश्वर मीणा कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी जैन मंजू देवी मेघवंशी किस्मत देवी सेन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपक जारोटिया मूलचंद बलाई, सोहन मीणा आदि मोजूद थे।