ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का किया आयोजन
कुशायता, 04 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर प्रथम गुरुवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई सरपंच रसाल देवी खारोल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की कार्रवाई पढ़ कर सुनाया गया जिसका अनुमोदन किया गया। पटवारी द्वारा नामांतरण प्रस्तुत किया गया,प्रभारी सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी माता दिन मीना थे।
माह का प्रथम गुरुवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में विद्युत, स्वास्थ्य, नाली की सफाई व्यवस्था खाद्य सुरक्षा सामाजिक सुरक्षा योजना आदि जूड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता आधार पर विस्तारित किया गया ।
कुशायता निवासी मनीषा खारोल का जॉब कार्ड नंबर 732 ,रसाल देवी जाट जॉब कार्ड नंबर 415 का नरेगा का भुगतान नहीं होने से जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई गई। ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के रसाल देवी खारोल , ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक रामदेव भील , वार्ड पंच दिलखुश खाती सोनिया खारोल पूर्व वार्ड पंच जगदीश प्रसाद खारोल मदन खारोल कालूराम खारोल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नोरती देवी जांगिड़, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा कुमारी खटीक ए,एन,एम अनुराधा सरपंच पति शिवराज खारोल , आदि मोजूद थे।
इसी प्रकार गोरधा,पिपलाज,सदारा,आमली, सदारी, मेहरूकला, गुलगांव, चितिवास सहित आसपास के सभी ग्राम पंचायतो में महीना का प्रथम गुरुवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया है।