प्रांजल पुरोहित ने मनाया अनोखे तरीके से मनाया अपना जन्मदिन
बघेरा 01जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जन्मदिन मानने को लेकर अब युवाओं का नजरिया बदलने लगा है। क्षेत्र के एक युवा ने बिना किसी ताम झाम और भौतिकवादी तरीके को छोड़कर पर्यावरण का महत्व समझते हुए पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मानकर युवाओं को एक सकारात्मक संदेश दिया है।
ज्ञात हो कि प्रांजल पुरोहित ,श्री धर्मेंद्र जी पुरोहित के सुपुत्र एवं स्वर्गीय श्री जगदीश जी पुरोहित (व्यास जी महाराज) निवासी मेवदा कलॉ के सुपौत्र निवासी मेवदा द्वारा अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्री ब्रह्माणी माता जी के मंदिर परिसर में कोठा रोपण करके अपना जन्मदिन मनाया साथ ही उन्होंने 20 गुलाब, मोगरा, रातरानी, कनेर,हरसिंगार, अपराजिता आदि पौधे लगाए।
इस मौके पर ब्रह्माणी माता विकास समिति की अध्यक्ष गोविंद सिंह जोधा एवं समिति के सदस्य बच्छराज शर्मा, बद्रीलाल कीर ,वीरेंद्र सिंह नरूका, दीपक चौधरी, आदि सदस्यो ने प्रांजल पुरोहित को बधाई देते हुए इस बारे में और अधिक युवाओं को जागरूक करने का आह्वान किया।