टोक, सवाई माधोपुर से सांवरिया सेठ के लिए सीधी बस कल से शुरू,क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर
बघेरा 30 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा में राहत देने वाली खबर है । टोंक डिपो द्वारा श्री कन्हैया लाल चौधरी की अनुशंसा पर टोंक से सांवरिया सेठ के लिए रोडवेज बस सेवा कल सोमवार 01 जुलाई से शुरू हो रही हैं।
यह बस कल सोमवार 01 जुलाई 2024 को टोंक से शुरू होगी। टोंक,सवाईमाधोपुर होते हुए वापस टोंक से सांवरिया सेठ मार्ग पर बस सेवा शुरू हो रही है । इससे सवाई माधोपुर, टोंक, टोडारायसिंह, बघेरा, केकड़ी फुलिया, शाहपुरा, चित्तौड़,और जयपुर मार्ग के लोगो को आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
ज्ञात हो कि यह बस सवाई माधोपुर से सीधे सांवरिया सेठ का सीधा जुड़ाव होगा और लोगो को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। इस बस सुविधा को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।
बस का रहेगा यह मार्ग
टोंक डिपो की यह बस टोंक से शुरू होकर पहले सवाई माधोपुर पहुंचेगी और फिर वापस टोंक, टोडारायसिंह, बघेरा, केकड़ी फुलिया, शाहपुरा,भीलवाड़ा और चित्तौड़ होते हुए सांवरिया सेठ पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में यह सांवरिया सेठ से चित्तौड़, भीलवाड़ा, शाहपुरा, केकड़ी, बघेरा,टोड़ा ,टोंक ,जयपुर होते हुए वापस टोंक के पहुंचेगी।
यह रहेगा समय चक्र
टोंक से सांवरिया सेठ बस टोंक से प्रातः 7:15 बजे शुरू होगी फिर सवाई माधोपुर 9:15 बजे,टोंक 12:00, बजे,टोडा 2 बजे,बघेरा 2: 45 बजे,केकड़ी से 3:15 बजे,शाहपुरा 4:30 बजे,भीलवाड़ा 5:45 बजे,चितौड़ 7:15 बजे और 8 बजे सांवरिया सेठ पहुंचेगी
सांवरिया सेठ से टोंक
सांवरिया सेठ से है बस सुबह 5:00 बजे शुरू होकर चित्तौड़ भीलवाड़ा शाहपुरा केकड़ी बघेरा, टोंक जयपुर से वापस 5:40 बजे टोंक पहुंचेगी।
सांवरिया सेठ से टोंक के लिए यह बस प्रातः 5 बजे,शुरू होकर 5:45 पर चित्तौड़,7:15 भीलवाड़ा,9बजे शाहपुरा, 10:15 बजे केकड़ी, 11 बजे बघेरा ,11:30 बजे टोड़ा, 12:45 पर टोंक होते हुए 3:15 जयपुर और वापस शाम 5:40 पर टोंक पहुंच जाएगी।