अमर शहीद जीनगर बीरबल सिंह ढालिया शहादत 78 वा दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

0

जीनगर समाज केकड़ी के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

केकड़ी 30जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अमर शहीद जीनगर बीरबल सिंह ढालिय जी के शहादत दिवस पर आज सुबह 30 जून रविवार को सदर बाजार स्थित जीनगर पंचायती भवन में 10 बजे से समारोह का आयोजन किया गया तथा अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिय की शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया ।

इस दौरान उपस्थित सभी जीनगर समाज संस्थान केकड़ी के पदाधिकारी संरक्षण मंडल एवं सदस्यों सहित समाज के पधारे हुए महानुभावों द्वारा अमर शहीद जीनगर बीरबल सिंह ढालिय जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके देशभक्ति के लिए प्राण न्योछावर करने पर जीनगर समाज का नाम को गोरोंवती करने पर कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जीनगर समाज के अध्यक्ष रतन पंवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस अवसर पर जीनगर समाज केकड़ी की ओर से प्रति भावना कक्षा 10वी व 12वीं के छात्र-छात्राओं को भी माल्यार्पण कर ₹1100 रू के साथ मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समाज के बच्चों में प्रतिभावान छात्रा – छात्राओं के नाम निम्न अनुसार है :–

  1. वंशिका पंवार पुत्री गुलाबचंद पवार कक्षा 12वीं विज्ञान 87% अंक प्राप्त किया
  2. रजत कुमार चौहान s/o गोविंद चौहान कक्षा 10वीं 97.83% अंक प्राप्तकिया
  3. रिदम चौहान पुत्री गौतम चौहान कक्षा 10वीं 85.83%अंक प्राप्त किए
  4. जागृति निर्वाण पुत्री प्रमोद निर्वाण कक्षा 10वी 82.33% अंक प्राप्त किए
  5. पीयूष चंदेल s/o रमेश चंदेल कक्षा दसवीं 80% अंक अर्जित किया

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के पश्चात अमर शहीद जीनगर बीरबल सिंह ढालिया जी के 78वी शहादत दिवस के अवसर पर प्रेमचंद चंदेल द्वारा केकड़ी जीनगर समाज के प्रत्येक परिवार को अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया जी की तस्वीर सप्रेम भेट की गई नवरतन चौहान गिरधर गोपाल पवार, जानकीलाल निर्माण, तेजमल पवार,महावीर कच्छावा राधेश्याम सांखला घीसु लाल खाटवा, नेमीचंद खाटवा, रतनलाल चौहान,विष्णु डाबी रतन लाल बोराणा, कमल पवार गोविंद खाटवा,सुरेंद्र चौहान धनेश चौहान,हिम्मत पवार, गौतम चौहान,संदीप चौहान, लाभचंद चौहान सत्यनारायण खाटवा आदि समाज के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page