गोरधा में हाउस होल्ड सर्वे जारी
कुशायता 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) गोरधा ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुकवार को भीषण गर्मी मे हाउस होल्ड सर्वे के तहत किया जा रहा है।
घर घर जाकर किया जा रहा है सर्वे
राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय गोरधा स्कुल के प्रधानाचार्य हंसराज मीणा, वरिष्ठ अध्यापक चेतन कुमार रेगर, सुमित कुमार मेघवंशी, हीरालाल मीणा, बजरंग लाल कहार, सीताराम कुमावत, योगेश कुमार यादव, हजारीलाल मीणा, मुकेश कुमार जांगिड़, घीसालाल मीणा, बनवारी गुर्जर ,,विनीय सेनी, चंद्रप्रकाश वैष्णव, नरेश कुमावत, हेमराज तेली, सोनिया रेडिया, शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत,अंकित कुमार विजय ने शुकवार को घर घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है।
अब तक कितना हो चुका है सर्वे
सर्वे कार्य अध्यापकों द्वारा भीषण गर्मी के हाउस होल्ड सर्वे अंदर भी जोर शोर के साथ किया जा रहा है राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कहार ने बताया कि अब तक 90 प्रतिशत हाउस होल्ड का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है ।