सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अभिवृध्दित राशि का हस्तान्तरण किया गया
कुशायता 27 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम पंचायत गोरधा ,कुशायता,पिपलाज आमली,मेहरुकला ,गुलगांव सदारा,सदारी चितिवास,सहित आसपास के सभी गांवो के ग्राम पंचायतो मे गुरूवार को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अभिवृध्दित राशि का हस्तान्तरण के विडोयो कान्फ्रेसिग के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर स्थापित ई मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से किया गया। एकल नारी सम्मान पेंशन विशेष योग्यजन सम्मान पेशन,लघुएंव सीमांत वृध्दजन कृषक सम्मान पेशन , वृध्दजन सम्मानपेशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बड़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तातरण लाभार्थियों के बैंक के खातों में किया गया।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल , ग्राम विकास अधिकारी दिनेश शर्मी , कनिष्ठ सहायक रामदेव भील ई मित्र संचालक सांवरा मीणा, सरपंच पति शिवराज खारोल, वार्ड पंच मुकेश कुमार धोबी, दिलखुश जांगिड़,ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच पपिता देवी, मीणा सचिव राहुल बेरवा, ई-मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत, मोहनलाल बलाई, लाली देवी मेघवंशी, घीसी देवी मेघवंशी, मोतिया देवी मेघवंशी, नंदा राम मीणा, उदाराम मेघवंशी, भूराराम मेघवंशी, कांता देवी मेघवंशी, कमला देवी मेघवंशी,इंदिरा देवी मेघवंशी, चमक देवी मेघवंशी, मूलचंद मेघवंशी, वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी, आशा देवी वैष्णव, संजू देवी सेन, ओमप्रकाश मीणा, रवि वैष्णव, सोहनलाल मीणा, मानसिंह मीणा, पूर्व वार्ड पंच बाबूलाल मीणा,रमेश सेन, रणजीत कुमावत, देवी किशन गुर्जर,सत्यनारायण गुर्जर, रामकिशन बेरवा, राधेश्याम खाती, प्रेम राज गुर्जर, लालाराम बेरवा, सूरज करण बेरवा आदि मोजूद थे