सावर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनि.अभियंता हंसा रामावत ने विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

0

कुशायता 25 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के बस स्टैंड मोडी चौराहा से लेकर बिसुदनी जाने वाले सुरजपुरा तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रोड का खुदाई कार्य पूर्ण होने एंव सुरजपुरा मे सी,सी,रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कार्य का सावर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हंसा रामावत ने मंगलवार को शाम करीब 6 बजे बिसुदनी पंहुचकर रोड का निरीक्षण किया गया है।

24 करोड की स्वीकृति जारी की गई जिसकी चौड़ाई 5:50 मीटर होगी ओर रोड का मिटी खुदाई का कार्य पूर्ण किया गया इसके अतिरिक्त सुरजपुरा सी,सी,रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया ।इस संबंध ने सावर सार्वजनिक निर्माण सावर के कनिष्ठ अभियंता हंसा रामावत ने बताया कि ग्राम कुशायता मुख्यालय के बस स्टैंड मोडी चौराहा, बिसुदनी, उमेदपुरा, सुरजपुरा तक सार्वजनिक निर्माण विभाग सावर द्वारा डामीकरण रोड निर्माण कार्य बालाजी दयालपुरा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड अजमेर वाले द्वारा रोड खुदाई कार्य का पुर्ण किया गया ।

सुरजपुरा मे सी,सी,रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया । रोड का खुदाई कार्य पूरा होने पर ग्रामीणो खुशी के लिए दौड़ पड़ी एक दूसरे को मुंह मिटा कराकर बधाई दी गई और जमकर आतिशबाजी की।

ठेकेदार के सुपरवाइजर गणपत शैतान मीणा ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल, रविन्द्र सिह शक्तावत बिसुदनी गढ वाले, महावीर सिंह शक्तावत लक्ष्मण सिंह शक्तावत, महेन्द्र सिंह शक्तावत, भानु प्रताप सिंह शक्तावत, सरपंच पति शिवराज खारोल कालूराम खारोल भैरू बेरवा सूरज करण बेरवा, भागचन्दमीणा, सोजी नाथ योगी, रविन्द्र सिह शक्तावत बिसुदनी गढ वाले, सांवरा मीणा वार्ड पंच दिलकश खाती ,प्रेम राज गुर्जर राधेश्याम खाती ,लालाराम बेरवा रामकिशन बेरवा पप्पू रेगर ,वार्ड पंच मुकेश धोबी निवासी बिसुदनी वाले, दिलीप सिंह शक्तावत, हरदेव नायक ,सीताराम धोबी बुद्ध सिंह शक्तावत, दातार सिंह शक्तावत, राजू मेघवंशी,सूरजमल मेघवंशी शंकरलाल मेघवंशी,हरि ओम मेघवंशी संतोष धोबी, गोपीचंद रेगर, शंकर लाल मेघवंशी,श्रावण रेगर भवानी शंकर कहार, ऋषिराज,रामराज कहार, देवराज मेघवंशी, हेमराज सिंह शक्तावत, रामदेव गुर्जर,पूर्व वार्ड पंच रोडु बेरवा, ओम प्रकाश बेरवा,महावीर बैरवा लालाराम बेरवा,आशा राम गुर्जर ,उमेदपुरा ,रवि वैष्णव,ओमप्रकाश मीणा, सत्यनारायण गुर्जर, देव किशन गुर्जर, रणजीत कुमावत, महावीर कुमावत ,पवन लाल कुमावत, रमेश सेन,मानसिंह मीणा,लालाराम धोबी,परमानंद माली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page