विशाल दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर का आयोजन 25 जून से
केकड़ी 23 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भगवान महावीर विकलांग सहायता शिविर, जयपुर एव लॉयन्स क्लब केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान, केकड़ी एवं दुबे परिवार की प्रेरणा से
विशाल दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर का आयोजन 25 जून से 27 जून 2024 तक प्रातः 10.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ।
यह रहेगा कार्यक्रम और शिविर स्थान
यह शिविर 25 जून, मंगलवार को निर्मला कोठारी कॉलेज, सावर में,26 जून, बुधवार को MLD विद्यालय, पटेल मैदान, केकड़ी में 27 जून, गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरवाड़ में आयोजित होगा।
उपरोक्त शिविर में सावर, केकड़ी एवं सरवाड़ पंचायत समितियों के समस्त ग्राम पंचायतों के दिव्यांग व्यक्तियों का निर्धारित दिनांक में चिन्हीकरण शिविर लगाकर चयन किया जायेगा। चयनित व्यक्तियों को आगामी माह में निःशुल्क विशाल दिव्यांग शिविर लगाकर उपकरण वितरित किये जायेगें।
इन दस्तावेजों सहित उपस्थित हो
चिन्हीकरण शिविर में दिव्यांग UDID प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ स्वयं दिव्यांग उपस्थित होकर अपना नाम चयनित होने पर ही शिविर में उपकरण दिये जायेगें।
उपकरण वितरित किए जायेंगे
इस शिविर के तहत ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम पैर (जयपुर फुट), कैलिपर्स, बैल्ट-शू, बैसाखी, कम सुनने वाले व्यक्तियों को सुनने की मशीन, बुजुर्ग छड़ी, ब्लाइण्ड स्टीक, सिलाई मशीन व आदि उपकरण दिये जायेगें।
चिन्हीकरण शिविर में रोजगार हेतु दिव्यांग को चाय की दुकान का सामान एवं भोजन के ढाबा का सामान देने हेतु भी चयन किया जायेगा।