प्री डी एल एड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी,30 जून को होनी है परीक्षा

0

केकड़ी 23 जून( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान राज्य में डी एल एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्री डी एल एड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।इस वर्ष यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है।

समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया की इस वर्ष 645454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा हेतु आवेदन किया हैं, जिनकी परीक्षा दिनांक 30 जून 2024 को अपरान्ह 12:30 से 3:30 बजे तक राजस्थान के 1917 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं।सह समन्वयक श्री संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रात: 11:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

जिला समन्वयक गोविन्द नारायण शर्मा जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक/ प्रारम्भिक केकडी ने बताया कि केकडी जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर 4526 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट https://predeledraj2024.in से डाउनलोड करके उसमे लिखे अनुदेशों का अध्ययन कर ले।

प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर अविलंब वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर अथवा समन्वयक कार्यालय में 9116828238 पर संपर्क कर सकते हैं।जिला समन्वयक ने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है :- (क) प्रवेश पत्र (ख) नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन (ग) एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो (घ) वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है |

फोटो पहचान पत्र परिक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है | केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नही होगा | अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए | फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा |

परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page