आलोली ग्राम में सामाजिक अंकेक्षण टीम ने पंचायत कार्यो का किया भौतिक सत्यापन
कुशायता 23 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एंव पारदर्शिता सोसाइटी जयपुर द्वारा कैलेंडर के अनुसार ग्राम पंचायत आलौली मुख्यालय पर रविवार को
सामाजिक अंकेक्षण का कार्य टीम द्वारा शुरू किया गया । जिसमे ग्राम पंचायत आलोली पर 19 जून से 23 जून 2024 तक सामाजिक अंकेक्षण किया गया और 24 जून 2024 सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा ।
ग्राम सभा में गत वर्ष 2023_24 ,प्रथम एव् द्वितीय छ माह में हुए कार्योँ का लेखा जोखा अंकेक्षण दल द्वारा पढ़कर सुनाया जाएगा /सामाजिक अंकेक्षण में नरेगा से संबंधित कच्चे पक्के कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय, आवास, नरेगा साइड,सीसी सड़के, ग्रेवल सड़क,आदि का अवलोकन किया गया था।
ऑडिट दल मे बी आर, पी, रमेश भील चिकलिया
वीआरपी गोपाल सिंह लालावत रामगणी जैन
कमलेश कुमारी मीणा,टीम में नरेगा साइड विजिट बड़ा तालाब की मोरी की गाद निकालना तथा सरपंच अनोप देवी कुमावत किसान अध्यक्ष श्री बिरदी चंद जी ,सरकारी विभाग से ग्राम सहायक आशा देवी, ग्राम विकास अधिकारी मोहन लाल तथा मेंबर एवं मेट कैलाश गुजर, मदन लाल, गोपाल जी बलाई द्वारा सहयोग किया गया ।