नशा मुक्ति रोकथाम एवं जागरूकता शिविर हुए आयोजित
केकड़ी , 22 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस २६ जून को मनाया जाता है ।राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति एवं इसके दुष्प्रभाव की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए तथा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं दुरुपयोग रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री उदाराम ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशानुसार राजकीय जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर नशा मुक्ति कैम्प का आयोजन किया गया । इसमें वह रोगी जो नशा करते है उन सभी रोगियो की जांच की गई एवं उपचार दिया गया। साथ ही नशा करने से होने वाली समस्त बिमारियों से रोगीयो को अवगत करवाते हुए उन्हें समस्त प्रकार के नशे से मुक्ति के बारे में समझाया गया।
उन्होंने बताया कि केकड़ी जिले के चिकित्सा संस्थान राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी एवं 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी नशा मुक्ति के संबंध में कैम्प आयोजन कर अनेक रोगियों को नशा मुक्ति के लिए प्रोत्साहन कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोकेन, गांजा, अफीम, चरस, तम्बाकु, सुपारी, पान मसाला, ड्रग्स इत्यादि समस्त नशे के बारे में उनसे मुक्ति पाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। कैम्प का आयोजन कर 3214 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 47 मरीजों को रेफर किया गया एवं 114 मरीजों को उपचार देकर लाभन्वित किया गया । समस्त कैम्पों में आने वाले नागरिको को नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलवाई गई।