अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया उप तहसील नागोला एवं भिनाय थाने का निरीक्षण
केकड़ी , 21 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने शुक्रवार को उपतहसील नागोला एवं भिनाय थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा उप तहसीलदार एवं थानाधिकारी को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री धाकड़ ने पुलिस थाने के मालखाने, बैरक, महिला डेस्क, हवालात एवं एचएम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर को पूरी तरह स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होने शौचालय की विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समन तामील करवाने और मुकदमों की पेडेंसी के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लाइसेंसी हथियार, कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य रेकॉर्ड की भी जांच की।
उन्होंने उच्चाधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण प्रतिवेदनों की पालना प्रदत्त दिशा-निर्देशों के क्रम में निर्धारित समयावधि में करने को निर्देशित किया। जघन्य किस्म के अपराधों की रोकथाम के लिए सतत् प्रयास एवं कार्यवाही नियमित रखने एवं थानाक्षेत्र के समस्त बीट प्रभारियों को सजग सतर्क रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं एचएस पर सतत् निगरानी रखने तथा अन्य असामाजिक तत्वों की रोकथाम के प्रयास करते रहने के दिशा-निर्देश दिए ।
उन्होंने आईपीसी एव विभिन्न अधिनियमों के अपराधों की रोकथाम के प्रयास करने एवं लम्बित मुकदमों, मर्गपरिवाद का विधिसम्मत कार्यवाही से नियमानुसार निस्तारन किया जाने को निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री धाकड़ ने बताया कि उपतहसील नागोला कार्यालय के निरिक्षण के दौरान उपतहसीलदार से राजस्व मामलो की जानकारी ली। राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप तहसील कार्यालय पर उपस्थित कर्मचारियों से कार्यालय में समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। कार्यालय परिसर में साफ सफाई रखने एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।