अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024: जिला स्तरीय कार्यक्रम पटेल मैदान में हुआ आयोजित

0

दो हजार से अधिक व्यक्तियों ने लिया भाग

स्वयं रहे स्वस्थ ,राष्ट्र को बनाए सशक्त : विधायक गौतम

नियमित करें योग ,रहे निरोग : जिला कलक्टर

केकड़ी , 21 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग द्वारा पटेल मैदान में योग स्वयं और समाज के लिए थीम पर 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इसके पश्चात योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 6 बजे से पटेल मैदान में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों, कार्मिक छात्र-छात्राओं एवं आमजन को योग प्राणायाम व आसन करवा कर योग दिवस की शुरुआत की गई ।

विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते। वहीं बच्चे, व्यस्क एवं वृद्ध सभी आकांक्षाओं के बोझ तले उलझ कर रह गए हैं । युवा देश का भविष्य है उनके तनाव ग्रस्त होने से राष्ट्र निर्माण चुनौती पूर्ण होगा। इसके लिए बच्चों को तनाव से बाहर आना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तनाव मुक्त होकर अध्ययन करना होगा। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसके लिए योग व मेडिटेशन करना आवश्यक है। सभी नियमित रूप से योग करें, स्वयं भी स्वस्थ रहें एवं राष्ट्र को सशक्त बनाएं ।

जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि योग हमें मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। हमें दिन में कम से कम एक घण्टे तक आवश्यक रूप से योग करना चाहिए। योग को दिनचर्या में अपनाकर कार्य की कुशलता एवं क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र के अतिरिक्त निदेशक डॉ गिरिराज साहू ने बताया कि 10 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक व्यक्तियों ने भाग लेकर योग किया। योग प्रशिक्षक श्री सत्यनारायण सोनी एवं श्री जे पी सोनी ने सभी को योग कराया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री जे पी सोनी ने किया। आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस एवं विभागीय कार्मिकों ने भी योग किया।

उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के आसन व प्राणायाम बखूबी करवाए गए । इसमें कपालभाति ,शीतली, अनुलोम विलोम ,भ्रामरी प्राणायाम के साथ ध्यान भी करवाया गया। योग विशेषज्ञों ने हठ योग के अद्भुत योग आसनों का प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। योग को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिला। जिला वासियों ने बढ़-चढ़कर कर योग में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि योग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विधायक श्री गौतम ने मौजूद लोगों को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया । हे ईश सब सुखी हो प्रार्थना के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ । आयुर्वेद विभाग द्वारा योगाभ्यास के प्रतिभागियों को योग के बाद ठंडी-मीठी छाछ पिलाई गई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि , अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ,उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, तहसीलदार बंटी देवी, जिला स्तरीय अधिकारी , कार्मिक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page