महिला कृषकों को बीज मिनी किट एवं जल बचत अपील की प्रति की गई वितरित
केकड़ी ,20 जून ,(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में कृषि विभाग केकड़ी द्वारा महिला कृषकों को बीज मिनिकिट के साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जारी ‘जल बचत अपील’ की प्रति वितरित की जा रही है।
कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री रामनिवास जांगिड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में कृषि विभाग केकड़ी द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला कृषकों को कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा तहसील केकड़ी, सरवाड़, सावर, टांटोटी, भिनाय तथा टोडारायसिंह में लघु, सीमान्त, बीपीएल आदि श्रेणी की महिला कृषकों को निःशुल्क मूंग, बाजरा, ज्वार, तथा डेंचा के बीज मिनिकिट वितरण के साथ मुख्यमंत्री द्वारा जारी ‘जल बचत अपील’ की प्रति दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा खरीफ फसलों की उन्नत कृषि तकनीकी एवं विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी जा रही है।