जिला कलक्टर ने किया चारागाह विकास कार्य, महात्मा गांधी नरेगा कार्यों एवं उप तहसील बांदनवाड़ा का निरीक्षण
केकड़ी , 19 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बुधवार को ग्राम पंचायत कुम्हारिया एवं सोबड़ी में संचालित चारागाह विकास कार्य एवं उप तहसील बांदनवाड़ा का निरीक्षण किया ।जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कुम्हारिया एवं सोबड़ी ग्राम में संचालित चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने चारागाह विकास कार्य पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, घास रोपने एवं जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान उन्होंने पोधारोपण कर अधिक से अधिक पोधे लगाने को निर्देश दिये ।महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार कार्यस्थल में कार्मिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं यथा छाया, पानी, तत्काल उपचार के लिए मेडिकल किट आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने उप तहसील बांदनवाड़ा कार्यालय का निरीक्षण किया ।जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि बांदनवाड़ा उपतहसील कार्यालय के निरिक्षण के दौरान उपतहसीलदार से राजस्व मामलो की जानकारी ली । राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप तहसील कार्यालय कार्मिकों को समय पर आने एवं परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए ।