सिंचाई पाईप लाईन एवं फार्म पौण्ड के लिए 20 जून तक होगा ऑनलाईन आवेदन
कुशायता,16 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज खारोल) वित्तीय वर्ष 2024-25 में सिंचाई पाईप लाईन एवं फार्म पौण्ड के लिए कृषक 14 जून तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है ।
ग्राम पंचायत कुशायता गोरधा ,पिपलाज, आमली मेहरूकला, सदारा ,गुलगांव, आलोली,सदारी,चितिवास ,घटियाली ,नापाखेडा, सहित आसपास के कृषि पर्यवेक्षक ने बताया कि कृषि विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार के कृषकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिंचाई पाईप लाईन एवं फार्म पौण्ड के शेष रहे आवेदन तथा वित्तीय 2024-25 सिंचाई पाईप लाईन एवं फार्म पौण्ड के ऑनलाईन आवेदन राजकिसान पोर्टल के माध्यम से दिनांक 20 जून तक आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदन पत्र का वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के लिए रेण्डमाईजेशन किया जाकर नियमानुसार श्रेणीवार स्वीकृति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन पात्रता के आधार पर अधिक से अधिक कृषक सिंचाई पाईप लाईन एवं फार्म पौण्ड के लिए 20 जून तक ऑनलाईन आवेदन करे ।