ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने किया निरीक्षण
केकड़ी, 15 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम हिंगोनिया स्थित पंचायत का शुक्रवार को सरवाड़ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुशील कुमार खींची ने निरीक्षण कर जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के बारे में जानकारी ली। जन्म मृत्यु व विवाह पंजीयक का निरीक्षण किया। उन्होंने ई ग्राम परियोजना के तहत भौतिक परि संपत्तियों के सत्यापन के साथ साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा व सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया। जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का जन्म से 15 वर्ष तक कभी भी नाम जुड़वाया जा सकता है। विवाह पंजीयन वर वधू की जहां पर शादी हुई है या जहां पर वह 30 दिन से अधिक समय से रह रहे हैं, वहां बनवाया जा सकता है। श्री खींची द्वारा जन्म मृत्यु पंजीयन से संबंधित व पहचान पोर्टल से संबंधित जानकारी के साथ लंबित ई साइन को क्लियर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।