जिला कलक्टर ने काशीर में की रात्रि चौपाल
केकड़ी ,14 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अराई पंचायत समिति की काशीर ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत परिसर में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा गुरुवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रात्रि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के लिए किया जा रहा हैं। नवसृजित केकड़ी जिले के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों द्वारा प्रत्येक घर में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
उपखंड अधिकारी सरवाड़ श्री गुरु प्रसाद तंवर ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा अराई पंचायत समिति की काशीर ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित कर पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों द्वारा राजश्व रिकॉर्ड की त्रुटियों को दूर करने के संबंध में मांग की गई।पीएम आवास योजना में पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के लिये कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दाहिया , जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विक्रम सिंह , जिला स्तरीय अधिकारी , ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।