अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024- नगर परिषद रंगमंच में होगा जिला स्तरीय आयोजन
केकड़ी 13 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 का जिला स्तरीय आयोजन 21 जून को नगर परिषद रंगमंच में होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने गुरुवार को योग दिवस आयोजन के संबंध में अधिकारियो के साथ बैठक ली। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को महिला सशक्तिकरण के लिए योग की थीम पर मनाया जाएगा।
जिले में ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं जिला स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन नगर परिषद रंगमंच में होगा। योग दिवस आयोजन के लिए नोडल विभाग आयुर्वेद विभाग रहेगा। योग का समय प्रातः 7 बजे निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा जारी प्रोटोकाॅल के अनुसार योग किया जाएगा।
उन्होंने योग दिवस आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए । इसमें पुलिस विभाग को आयोजन स्थल पर यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस , स्टाफ एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया । उन्होंने बताया कि आयोजन के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए गए । सभी विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक आयोजन में भाग लेंगे । वैलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक योगाभ्यास करवाएंगे।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी केकड़ी श्री सुभाष चंद्र हेमानी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ,जिला रसद अधिकारी श्री मोहन लाल देव , नगर परिषद के सहायक अभियंता श्री घासीलाल गुर्जर , जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिल कायथ , एलडीएम श्री राजेश परमार ,ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।