चामुण्डा प्रीमियर लीग में कुशायता ने लुहारी कलां को 19 रन से हराया
कुशायता 11 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम गुलगांव में चल रहे चामुण्डा प्रीमियर लीग में मंगलवार को दूसरे दिन खेले गए मैच में कुशायता ने प्रथम बेटिंग करते हुए 10 ओवर में 64 रन बनाए, जवाब में लुहारी कलां की टीम 45 रन पर आल आउट हो गयी। शानू सिंह ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए 28 रन एवं 4 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीता।