चामुण्डा प्रीमियर लीग सीजन 5 वां का हुआ शुभारंभ
कुशायता 10 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गुलगांव में चामुण्डा क्रिकेट क्लब केे तत्वावधान में गुलगाँव सरपंच नीरज चौधरी की अध्यक्षता में किया गया l जिसमें आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद गुलगांव सरपंच द्वारा दोनों टीमों का परिचय कर एवं पहली बॉल खेलकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान नीरज चौधरी, रामपाल खटीक, सूरजकरण रेगर, ओमप्रकाश कहार,शंकर लाल जाट, सुरेंद्र कुम्हार,भगवान मीना,रोहित कहार,अंकित मीना,शैतान कुम्हार सहित कई कार्यकर्ता और खिलाड़ी मौजूद रहें।
कार्यक्रम संयोजक एवं चामुण्डा क्लब के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद चंदेल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में मेवदाकलां बनाम गांगीथला के मध्य खेला गया। जिसमें गांगीथला ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 66 रन बनाए जिसके जवाब में मेवदाकलां टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.3 ओवर में 67 रन बनाकर 5 विकेट से विजयी हुई और प्रतियोगिता का दूसरा मैच हींगोनिया बनाम काचरिया के मध्य खेला गया जिसमें काचरिया ने सुपर ओवर में 11 रन से मुकाबला जीता।