नवगठित केकडी जिले में लघु सीमान्त कृषकों को वितरित किए जाएंगे 30 हजार बीज मिनिकिट
केकड़ी, 7 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) खरीफ 2024 मे बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य योजनान्तर्गत जिले के लघु सीमान्त कृषको को ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता वाली कमेटी से चयन उपरान्त राज किसान पोर्टल पर ओन लाइन प्रकिया से बीज मिनिकिट वितरित किये जायेंगे।
कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री रामनिवास जागिड ने बताया कि मूगं एमएच-421 के 10400 मिनिकिट 4 किग्रा पेकिंग मे, ज्वार सीएसवी 41 के 12500 मिनिकिट 4 किग्रा पेकिंग मे, तथा बाजरा एचएचबी 299 के 1.5 किग्रा में निःशुल्क वितरित किये जायेगें। एक पात्र कृषक परिवार को एक मिनिकिट दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त जिले के कृषको को ढैचां बीज के मिनिकिट लघु , सीमान्त , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के कृषकों की प्राथमिकता के साथ सभी श्रेणी के कृषको कों लाभान्वित किया जाना है। कृषक के नाम स्वंय के कम से कम 0.5 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है। सभी प्रकार के बीज मिनिकिट की आपूर्ति आरएसएससी अजमेर द्वारा की जायेगी।उन्होंने बताया कि नवगठित जिले की 120 ग्राम पंचायतो में मिनिकिट समान रूप से वितरित किये जायेगें। मिनिकिट महिला कृषक को दिये जायेगें।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री राकेश कुमार अटल द्वारा राज-सीड अजमेर को निर्धारित तिथि 10 जून तक मिनिकिट पंहुचाने के लिए निर्देशित किया । कृषि पर्यवेक्षको को नियमानुसार मिनिकिट समय पर वितरण करने के लिए निर्देशित किया गया। जिले में कम से कम 3000 पौधे लगाने के लिए भी निर्देशित किया।