जिला कलक्टर ने जिला आबकारी कार्यालय का किया निरीक्षण
केकड़ी ,6 जून(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और आबकारी से जिले मे प्राप्त राजस्व, आबकारी दुकानों की संख्या, लायसेंसियों की संख्या,भांग घोटा एंव भांग दुकानों की संख्या, उनसे प्राप्त राजस्व आदि की जानकारी ली। जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।
लंबित ऑडिट प्रकारणो की जानकारी ली और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यालय की आवक-जावक , केशबुक, बिल रजिस्टर, आदि का अवलोकन भी किया। आबकारी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आबकारी अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।