जिला कलक्टर ने एमजेएसए एवं नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
केकड़ी, 5 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बुधवार को पंचायत समिति सरवाड़ में चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एवं नरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत भगवानपुरा में अभियान अंतर्गत तालाब जीर्णोधार कार्यों ,अन्य चल रहे कार्यों एवं ग्राम पंचायत गूंदाली एवं ताजपुरा में नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही कार्यों को मानसून पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये ।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने ग्राम पंचायत भगवानपुरा , गूंदाली एवं ताजपुरा में जलग्रहण विकास एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के व्यक्तिगत टांका निर्माण , तालाब निर्माण कार्यों व चारागाह भूमि का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने तथा अभियान में स्वीकृत सभी कार्यों को मानसून पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलग्रहण विकास विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत स्वीकृत चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पौधों पानी पिलाने हेतु अतिरिक्त वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर का निर्माण करने एवं मानसून पूर्व अतिरिक्त वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण से शेष रहे कार्यों को का निरीक्षण किया जाएगा । प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की प्रगति की सूचना अद्यतन कर प्रेषित की जाएगी। अधिकारियो को अभियान अंतर्गत कार्यों को गुणवत्ता और शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जलग्रहण विकास के सहायक अभियंता श्री भारत राज , पंचायत समिति के विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।