जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने किया पौधारोपण और पौधारोपण का दिलाया संकल्प
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240605-WA0007-472x1024.jpg)
केकड़ी 5 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जिला कलेक्टर केकडी श्वेता चौहान द्वारा सयुंक्त निदेशक कृषि विस्तार केकड़ी मे पौधरोपण किया गया साथ ही इस अवसर पर उन्होंने स्टॉफ के साथियो को अधिक से अधिक पौधरोपण करने व पौधों की उचित देखभाल के लिए संकल्प दिलाया |
इस अवसर पर सयुंक्त निदेशक राकेश अटल,सेवानिवृत उपनिदेशक हेमराज मीणा, सहायक निदेशक रामनिवास जांगिड़ व कृषि विभाग के स्टाफ मौजूद थे|
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2024/06/1000110776-1024x472.jpg)