सरवाड़ फतेहगढ़ रोड स्थित नोवेल एकेडमी माध्यमिक विद्यालय इन्द्रपुरा फिर से बना अपने क्षेत्र का सिरमौर ,
सरवाड 31 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, (अजमेर) द्वारा घोषित कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट में इंद्रपुरा स्थित नोवेल एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार अंक हासिल कर टाॅप रैंक्स में जगह बनायी है।
प्रतिभा का मनाया लोहा: स्कूल के दो छात्रों अभिषेक चौधरी और सुशील कुमार धाकड़ ने समान अंक 95.83% प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार छात्र दीपक चौधरी भैरू खेड़ा ने 95.67 प्रतिशत के साथ दूसरा व दुर्गेश सिंह इंद्रपुरा ने 94.50 % के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।शिक्षा नगरी फतेहगढ़ में नोवेल स्कूल ने एक बार फिर 10वीं परीक्षा परिणाम (2023-24) में अपनी बादशाहत कायम रखी है।
विद्यालय निभा रहा है अपनी परम्परा: हर वर्ष परीक्षा में टॉप करने की जो परंपरा है,उसे बरकरार रखते हुए, इस साल भी विद्यालय ने शानदार परिणाम हासिल किया हैं। संस्था सचिव नन्दलाल चौधरी गूंदली ने बताया कि इस वर्ष कुल 41 विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 90% से ऊपर 10 बच्चों ने और 75 से 90 प्रतिशत 21 बच्चों ने तथा 75% से नीचे 10 बच्चों ने अंक अर्जित किये, यह सराहनीय परिणाम विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत व अभिभावकों के सहयोग का ही प्रमाण है।
बधाई और शुभाकनाएं: विद्यालय प्रबंधन, सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देता है। विद्यार्थियों की उत्कृष्ट सफलता पर नोवेल स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। मिठाइयां बांटी गई तथा टापर दोनों बच्चों को उनके अभिभावक के समक्ष नोवेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।