राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया के प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा सेवानिवृत्ति समारोह का हुआ आयोजन
कुशायता 31 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव चिकलिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा का शुकवार को सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित हुआ।
राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के प्रधानाचार्य पी,ई,ईओ हंसराज मीणा ने बताया कि शुकवार को आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि सावर पंचायत समिति सदस्य जेतू देवी मीणा के पति शंकर लाल मीणा और विशिष्ट अतिथि के रूप राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हंसराज मीणा थे।
इनके आतिथ्य में हुआ समारोह : सेवानिवृति समारोह की अध्यक्षता केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र कुमार मेघवंशी ने। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा को स्टाप व ग्रामीणो ने विदाई दी। विघालय परिवार व ग्रामीणो ने कालू ऱाम मीणा के परिवार का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर कर स्मृति चिन्ह भेट किया।समारोह में कालू ऱाम मीणा के परिवार का भी स्वागत किया गया।
गौरवमय सेवा : ग्रामीणो ने शिक्षक कालू ऱाम मीणा को घोडी पर बिठाकर विदाई दी। प्रधानाध्यापक कालूराम मीणा गुरुवार को अपनी 15 वर्ष 7 माह 28 दिन की उत्कृष्ट एवं गोरवमयी राजकीय सेवा दी सेवानिवृत्ति हुई .शुकवार को शाम को चिकलया पहुंचने पर बेड बाजो और नगाडो के साथ जूलूस निकाला गया । जिसका जगह जगह साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
ये थे मौजूद: गोरधा स्कूल के हंसराज मीणा, वरिष्ठ अध्यापक सुमित कुमार मेघवंशी, चेतन कुमार रेगर,बजरंग लाल कहार,योगेश कुमार यादव बनवारी गुर्जर,हजारी लाल मीणा, सोनिया देवी, मुकेश कुमार जांगिड़, सीताराम कुमावत चंद्र प्रकाश वैष्णव महावीर पारीक राम सिंह मीणा शारीरिक शिक्षक रवि कुमार कुमावत,नरेश कुमावत वरिष्ठ लिपिक हेमराज तेली कनिष्ठ लिपिक हीरालाल मीणा अंकित विजय वर्गीय,राजकुमार सोन, सत्यवीर शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच रामप्रसाद मीणा प्रेमचंद मीणा गोपाल लाल मीणा प्रधानाध्यापक राम सिंह मीणा अध्यापक कैलाश चंद मीणा सेवा निवृति अध्यापक पूरा राम जैगर अध्यापक लालाराम लोधा अध्यापक मंजू देवी कुमावत अध्यापिका गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा, हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार भोलू राम मीणा ,फोरुराम मीणा मानसिह मीणा आदि मौजूद थे।