पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

0

केकड़ी 31 मई केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना) शहर में स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

यह रहा परिणाम : प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 में 84 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए जिसमें से प्रथम श्रेणी से 50,द्वितीय श्रेणी से 29,तृत्तीय श्रेणी से 03 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में अमीषा चौधरी पुत्री श्री रामजस चौधरी ने 93.5 0% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजू जाट पुत्री श्री गोपीलाल जाट ने 92% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अर्पित साहू पुत्र श्री रामलाल साहू ने 91.33% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में 09 भैया/ बहिनों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस वर्ष 17 बहिनों को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार कक्षा पाँचवी बोर्ड परीक्षा में कुल 72 भैया/ बहिन प्रविष्ट हुए,उसमें से ए ग्रेड से 37 बी ग्रेड से 34 व सी ग्रेड से 01 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ। इस प्रकार परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार आठवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 100 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए उसमें से ए ग्रेड से 47,बी ग्रेड से 49 तथा सी ग्रेड से 04 भैया/ ,बहिन उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा।विद्यालय परिवार की ओर से पाँचवीं, आठवीं व दसवीं के सभी भैया/ बहिनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

ये रहे मौजूद: सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती विनीता जोशी, परीक्षा प्रभारी अरविंद कुमार तेली, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी सचिव अरविंद गर्ग सहसचिव राजेश शर्मा, अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्ण गोपाल पांडे तथा अन्य पदाधिकारी व अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page