एम.एल.डी.पैरामेडिकल एवं पशुधन सहायक कॉलेज में मनाया तंबाकू निषेध दिवस
केकड़ी 31 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना) तंबाकू के घातक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 31 में को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। एम.एल.डी. पैरामेडिकल एवं पशुधन सहायक कॉलेज के प्रशासक एवं संयुक्त अजमेर जिला समन्वयक वि. एवं प्रौ. वि. राजस्थान के ब्रजराज शर्मा ( से.नि. प्रधानाचार्य ) है ने बताया कि आज तंबाकू निषेध दिवस पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शपथ ली है कि वे स्वयं कभी तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करेंगे, तथा अपने घर ,मोहल्ले, गांव, ढाणी में उपयोग में लेने वाले नवयुवक एवं प्रौढ़ व्यक्तियों को तंबाकू से होने वाले शरीर पर नुकसान व बीमारियों को बताकर इस नशे से मुक्ति हेतु प्रेरित करेंगे। तथा नशा मुक्ति हेतु दबाव बनाएंगे। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शपथ लेकर अभियान शुरू करने की बात कही।
कॉलेज की व्याख्याता साक्षी पारीक ने बताया की पर्यावरण पर तंबाकू उद्योग का हानिकारक प्रभाव व्यापक रूप से बढ़ रहा है ,जिससे हमारे देश के दुर्लभ संसाधनों और नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र पर दबाव बढ़ रहा है।
संस्थान के चेयरपर्सन डॉ अविनाश दुबे ने बताया कि तंबाकू सेवन की लत को रोकना अति आवश्यक है क्योंकि विश्व में इससे होने वाली मौतो की संख्या वह विकलांगता बढ़ने का कारण तम्बाकू उत्पाद सेवन को माना जा रहा है । भारतवर्ष में भी तंबाकू से प्रतिवर्ष 35 मिलियन मौतें तंबाकू सेवन से होती है।
कॉलेज व्याख्याता नीरज जैन ने बताया कि तंबाकू सेवन या धूम्रपान से कैंसर, दिल का दौरा ,ब्रेन स्ट्रोक ,क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज ओर पेरीकेरल वैस्कुलर डिजीज से मौत के कारण बनते हैं।
वेटरनरी कॉलेज के व्याख्याता डॉ मनोज कुमावत ने बताया कि आज विश्व में तंबाकू सेवन या धूम्रपान सेवन में महिलाओं की संख्या अधिक बढ़ती जा रही है ,जो एक चिंता का विषय है।
ब्रजराज शर्मा ने तंबाकू उत्पाद से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव में बताया कि इससे ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन होता है। तथा मृदा व जल प्रदूषण भी बढ़ता है । सिगरेट बनाने में अत्यधिक जल दोहन होता है। अतः हमें इस प्रकार के उत्पादों का सेवन से बचना चाहिए। तथा जागरूकता लाकर ग्रामीण परिवेश को आगाह करते हुए, जीवन बचाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर कॉलेज व्याख्याता श्रीमती नीलम वैष्णव, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती कौशल्या रेगर, श्री आशीष प्रजापत, श्री गोपाल नायक, सुश्री प्रियंका खटीक, सरोज शर्मा, ममता कीर, उपस्थित थे।