जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का लिया जायजा
केकड़ी, 30 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सापुंदा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं नर्सरी का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत बघेरा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन पर बैठक ली । साथ ही ग्राम पंचायत सापुंदा में पक्षियों के लिए परिंदा बांध कर पानी की व्यवस्था की ।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने ग्राम पंचायत बघेरा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया । जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बघेरा ग्राम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण में सीएलएफ, फिल्टर हाउस, केमिकल हाउस, इनलेट , पंप हाउस, फ्लोरिन बिल्डिंग, आदि के कार्यों की जानकारी ली। इस संबंध में बैठक कर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की गुणवत्ता, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, फिल्टर मीडिया आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की ।
उन्होंने अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं गांव में रेगुलर पानी जाना सुनिश्चित करने सहित कोई घर कनेक्शन से वंचित न रहे सुनिश्चित करने को निर्देशित किया । वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आरसेनिक, पीएच, क्लोराइड आदि के परीक्षण को देखा एवं अधिकारियों को विभिन्न स्थान पर जाकर पानी की जांच करने को निर्देशित किया।