पिपलाज,कुशायता,बिसुदनी,गोरधा के स्कूल का परिणाम रहा ओसत, 88.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लक्ष्मी कुमावत ने माता-पिता का नाम किया रोशन
कुशायता 30 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा कक्षा 10 बोर्ड का परीक्षा 2024 परिणाम बुधवार को घोषित किया गया इस परिणाम में कुशायता के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता का 10 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 93.10 प्रतिशत रहा।
कुशायता स्कूल के प्रधानाचार्य विष्णु कुमार दरोगा और परीक्षा प्रभारी ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 29 छात्र छात्राओ ने परीक्षा दी,जिसमे अंकित बैरवा 82 प्रतिशत व अंजलि जाट ने 73%, अक्षरा खारोल ने 71% प्रतिशत अंक प्राप्त किये । प्रथम श्रेणी से 12 ,द्वितीय श्रेणी से 13 तृतीय 2 सप्लीमेंट्री और 1 विद्यार्थी फेल रहा।
बिसुदनी : इसी ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गांव बिसुदनी के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मीणा और परीक्षा प्रभारी ने बताया कि 10वीं बोर्ड का 100% रिजल्ट रहा। जिसमें अंजली रेगर ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया ,वही स्कूल छात्रा प्रियाशी कंवर शक्तावत निवासी बिसुदनी के 72.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता अपने गुरुजनों और स्कूल का नाम भी रोशन किया गया ।और उन्होंने बताया कि कुल 29 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया गया। जिसमें प्रथम स्थान 23 द्वितीय स्थान 6 तृतीय स्थान 0 रहा है।
गोरधा : इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज मीणा एवं परीक्षा प्रभारी चेतन कुमार रेगर अध्यापक सीताराम कुमावत ने बताया कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 97.22 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि अनु कुमारी रेगर ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी स्कूल का नाम रोशन किया गया और अपनी गुरूजनो एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया गया
प्रधानाचार्य हंसराज मीणा एवं परीक्षा प्रभारी चेतन कुमार रेड्डी अध्यापक सीताराम कुमावत ने बताया कि कुल 36 ने परीक्षा जिसमे 13 प्रथम श्रेणी से 20 द्वितीय श्रेणी से और एक विधार्थी तृतीय श्रेणी रहा है इस के अतिरिक्त एक सप्लीमेंट्री रहा है। छात्र-छात्राओं में एक दूसरे को बधाई दी गई और अपना मुंह मीठा कराया गया वही कहीं छात्र छात्राओं में मायूसी हाथ लगी।
पिपलाज: इसी प्रकार ग्राम पिपलाज के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाराशर एवं अध्यापक राजेंद्र सेन हनुमान कुमावत ने बताया कि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में रिजल्ट 100% रहा। कुल 62 छात्र छात्राओ ने परीक्षा दी,जिसमें प्रथम श्रेणी से 43 द्वितीय श्रेणी से 18 और 01 तृतीय श्रेणी रहा ।लक्ष्मी कुमावत ने 88.17 प्रतिशत व युवराज सिह सोलकी 87 व अमित कुमावत ने 85.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिपलाज स्कूल का नाम रोशन किया गया ।
इसी प्रकार 88.17 अंक प्राप्त कर लक्ष्मी कुमावत ने भी अपनी माता-पिता का नाम रोशन किया गया और अपने गुरुजनो का भी नाम रोशन किया गया।