तहसील प्रशासन ने हटवाया पक्का अतिक्रमण
सरवाड 30 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना) निकटवर्ती ग्राम खिरिया स्थित टोल नाके के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किए जाने के बाद तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुचकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार टोल के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया वही शिकायत मिलने पर गिरदावर एवम हल्का पटवारी ने मौके पर पहुचकर किए गए पक्के निर्माण को हटवाया। इस अवसर पर पूर्व सी आर भगवांदत्त शर्मा, अनिल सोनी आदि मौजूद थे।