अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए आहूजा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल हुए रवाना
केकड़ी,30 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) क्षेत्र के अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय अधिवक्ता दल 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए रवाना हुआ ।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट मनोज आहूजा ने बताया कि मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र कुमार वालेजा ने सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है,इसी क्रम में अजमेर संभाग के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में अजमेर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सिंह रावत जो कि अजमेर संभाग के उपाध्यक्ष भी है तथा अजमेर की सेशन कोर्ट के पूर्व लोक अभियोजक महेन्द्र सिंह रावत जो कि मंच के अजमेर संभाग के महामंत्री हैं तथा केकड़ी बार के अध्यक्ष एडवोकेट राम अवतार मीणा जो कि संभाग के संयुक्त सचिव हैं नसीराबाद बार के पूर्व उपाध्यक्ष व पैनल लॉयर हेमंत प्रजापति जो कि संभाग के सचिव हैं सेमीनार में भाग लेंगे।
इस सेमिनार में भाग लेने के लिए 5 सदस्यीय दल रवाना हुआ जिनमें से एडवोकेट अशोकसिंह रावत,महेन्द्र सिंह रावत व हेमंत प्रजापति का केकड़ी पहुँचने पर बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा व एडवोकेट मनोज आहूजा ने उनका दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।