सावर विकास अधिकारी मातादीन मीणा ने ग्राम पंचायत कुशायता के 5 नरेगा मेटो को कारण बताओ नोटिस जारी
कुशायता 29 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मातादीन मीणा ने ग्राम पंचायत कुशायता के 5 नरेगा मेटो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ग्राम पंचायत कुशायता के नरेगा मेट आसाराम बनेडिया, देवेंद्र शर्मा बनेडिया, राजाराम कहार बनेडिया, धनराज जाट मोटालाव,मनोज जाट मोटालाव द्वारा 27 मई को आपके द्वारा एन एम एम एस के मध्यम से नरेगा श्रमिको की जो उपस्थित दर्ज की गई जिसकी कार्यालय द्वारा ऑनलाइन जांच की गई जिसमें आपके द्वारा नरेगा श्रमिको की पुनरावृति करते हुए उपस्थित नरेगा श्रमिकों की संख्या एवं फोटो अपलोड मे नरेगा श्रमिक की संख्या अलग-अलग द्वितीय पारी की फोटो अपलोड नहीं करना, प्रथम व द्वितीय पारी की फोटो अलग अलग प्रदर्शित होना, नियोजित मेट के स्थान पर अन्य मेट की आईडी उपयोग करना,अलग-अलग कार्यों के उपस्थिति एक ही मेट द्वारा ली जाने से स्पष्ट प्रतीक होता है कि यहाँ भारी अनियमिता बरती जा रही है। इस संबंध में जारी नोटिस में निर्देशित किया गया कि 3 दिन मे 5 नरेगा मेट अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे,अगर जवाब असंतोषप्रद होने व प्रस्तुत नहीं करने व भविष्य मे पुनरावृति होने पर आपको ब्लैक लिस्ट किया जावेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की होगी।