कलेक्टर ने किया फतेहगढ़ में नर्सरी, गौशाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
केकड़ी ,29 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बुधवार को सरवाड़ क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान उन्होंने नर्सरी, गौशाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया ।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि सरवाड़ में संचालित गौशाला का गहनता से अवलोकन एवं निरीक्षण किया एवं उसकी क्षमता की जानकारी प्राप्त की । गौशाला को और बेहतर रूप से संचालित करने ,पशुधन एवं गोवंश को गर्मी से बचाव के लिए सुविधा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही आसपास के वातावरण स्वच्छ , सुंदर व हराभरा रखने के लिए पौधारोपण करने को निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि नर्सरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नर्सरी में सीडलिंग प्लांट यूनिट और बीज, खाद मशीनरी आदि का अवलोकन किया गया। नर्सरी में सिडलिंग प्लांट के लिए स्थापित किए गए मशीनों का सुचारू रूप से संचालन करने और खाद-बीज का सुव्यवस्थित भंडारण करने को निर्देशित किया गया
उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सक से भीषण गर्मी व हीटवेव से बचने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई साथ ही प्रभारी को आइस बॉक्स, ओआरएस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हीटवेव से प्रभावित को त्वरित स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।