आमजन को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने सड़को पर करवाया पानी का छिड़काव
सरवाड 28 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना) शहर में पड़ रही आग उगलती भीषण गर्मी से आमजन को राहत दिलवाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की विभिन्न सड़को पर पानी का छिड़काव करवाना शुरू किया जिससे आमजन को पैदल चलते समय काफी राहत मिली। इस सन्दर्भ में नगर पालिका के भागचचंद खीची से मिली जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए शहर के विभिन्न बाजारों एवम गली मोहल्लों की सड़को पर पालिका प्रशासन द्वारा टेंकरो के माध्यम से ठंडे पानी का छिड़काव कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।
सोमवार को पालिका कर्मचारियों द्वारा दरगाह क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्थित सड़को पर ठंडे पानी का छिड़काव किया गया जिससे आमजन ने सड़को पर चकते समय काफी राहत महसूस की।