केकड़ी, 28 मई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आगामी वर्षा ऋतु के दौरान जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश दिए है।

जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि जिले के रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) एक हजार लीटर डीजल, 500 लीटर पेट्रोल, लुब्रिकेंट्स 100 लीटर ऑयल, गैस एजेंसी 50 गैस सिलेंडर, प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार 2 क्विंटल खाद्य सुरक्षा गेहूं का स्टॉक आरक्षित रखने की सुनिश्चितता करेंगे।

उन्होंने बताया कि समस्त रिटेल आउटलेट द्वारा आरक्षित रखी जाने वाली डीजल, पेट्रोल की मात्रा टैंक में रहने वाले डेड स्टॉक के अतिरिक्त होगी। आरक्षित स्टॉक को जिला रसद अधिकारी तथा संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार के निर्देशानुसार वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्राधिकार पत्र धारी द्वारा आरक्षित स्टॉक नहीं रखने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 30 सितंबर 2024 तक प्रभावी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page