सदारा मे समाज़ सेवा शिविर मे पक्षियो के लिए लगाए परिंडे
कुशायता 25 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम सदारा मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विघालय मे आयोजित ग्रीष्पकालीन समाज सेवा शिविर मे जीव दया समिति के अंतर्गत पक्षियों के लिए परिंदे लगाकर जल के महत्व प्रकाश डाला गया।
सदारा विद्यालय के प्रधानाचार्य राधा मोहन मंडोलिया ने बताया कि विघालय मे छात्रो का ग्राष्मकालीन समाज सेवा शिविर लगाया जा रहा है।जिसमे भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन की सेवा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विघालय मे आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर मे शिक्षक जीव दया समिति के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत के सानिध्य मे शिक्षक विष्णु सिंह राठौड़ रामचंद्र सामरिया रामराज साहू व शिविर प्रभारी कैलाश चंद खटीक ने शिविर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को भीषण गर्मी पक्षियों के लिए जल सेवा पर प्रकाश डाला गया है ।
इस दौरान छात्रों के साथ ही ग्रामिणो को पक्षियों के लिए परिंदे बांधकर पक्षियों के लिए जल सेवा के लिए प्रेरित किया गया तथा सेवा कार्य से प्राप्त होने वाले परिणाम पर विस्तार से चर्चा की ग ई। इस अवसर पर शिविर मे ग्राम से विश्व सिंह राठौड़ विकास कुमार जैन रामस्वरूप तेली युगल किशोर शर्मा धर्मराज वैष्णव सहित अन्य मोजूद रहे ।
शिविर के दोरान ग्रामिणो व छात्र छात्रो ने परिडो मे रोजाना पानी भरने का संकल्प लिया गया है। प्रधानाचार्य राधा मोहन मंडोरिया ने जीव दया समिति के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत जसवंतपुरा कि अनुठी पहल पक्षियो के लिए जल सेवा पर उनका आभार जताया गया है।