गौ रक्षक हट्टू बाबा धाम पर भव्य शोभायात्रा के साथ भरा मेला। पिपलाज में आयोजित मेले में किसानों के लिए अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की।
कुसायता 25 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत पिपलाज में प्रसिद्ध गौ रक्षक हटटू बाबा धाम पर विशाल मेले का आयोजन संपन्न हुआ।
आलगोजे के स्वर पर झूमे किसान : हट्टू बाबा धाम पर विभिन्न ग्रामीण धर्मावलंबियों ने अलगोजे और ढोलक की थाप पर सभी का मन मोह लिया। ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के वार्ड पंच छोटू कुमावत ने बताया कि प्रसिद्ध हटटू बाबा धाम पर परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष जेष्ठ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है ।
शोभा यात्रा निकाली : मेले में क्षेत्रीय ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों के साथ साथ पंजाब व मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने व मुंडन संस्कार के लिए इसी दिन धाम पर आते हैं। इस अवसर पर ग्राम में विशाल शोभायात्रा धुमधाम से निकाली गई। मेले में
भविष्यवाणी को लेकर उत्साह : क्षेत्र के किसान वर्ग को भविष्यवाणी को लेकर बड़ा उत्साह था। आज के मेले में आने वाले आयोजन कर मेले का समापन किया गया । मेले को लेकर मेला कमेटी ने पानी छाया की माकूल व्यवस्था की थी। मेले के दौरान हट्टू बाबा धाम पर जैसे ही इस साल अच्छी बारिश की घोषणा हुई किसानों में खुसी की लहर व्याप्त हो गई। लोगो ने हट्टू बाबा के जमकर जयकारे लगाए।
महाआरती में सैकड़ों लोग हुए शामिल: देर शाम को महा आरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के उप सरपंच सावरी देवी गुजर, सावरा गुजर वार्ड पंच छोटु कुमावत, गजेंद्र सिंह शक्तावत सोनू बना घीसालाल साहू शंकर लाल साहू वार्ड पंच बजरंग जैन महावीर नाथ राम प्रसाद खाती राम गुर्जर शैतान गुर्जर मोहन नाथ महावीर रेगर प्रकाश कीर गोपाल रेगर, पप्पू नाथ योगी मुकेश कुमावत आदि मोजुद थे।