पियूष जांगिड़ ने परीक्षा में 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया गांव का नाम रोशन
बांदनवाड़ा24 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) समीपवर्ती ग्राम पड़ांगा निवासी हेमराज जांगिड़ के पुत्र पियूष जांगिड़ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय (विज्ञान वर्ग) में उत्कृष्ठ अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया।सुरेश जांगिड़ ने बताया कि पियूष जांगिड़ ने 93.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे भिनाय मंडल में दूसरा स्थान हासिल किया है।
जांगिड़ के उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने पर गांव में खुशी का माहौल है तथा पीयूष सहित परिवार के सदस्यों को बधाई व शुभकामनायें देने वालों का ताँता लगा हुआ है।सुरेश जांगिड़ ने बताया कि पीयूष शेखावाटी सीनियर सेकंडरी स्कूल लोसल (सीकर) में अध्ययनरत है।