सोनी परिवार द्वारा ब्रह्माणी माता मंदिर में वाटर कूलर किया भेंट
बघेरा 23 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) स्वर्गीय श्री अंबालाल जी स्वर्णकार निवासी बघेरा हाल केकड़ी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री ऋषिराज जी सोनी [अध्यापक] हाल मुकाम केकड़ी की ओर से एक वाटर कूलर श्री ब्रह्माणी माता जी मन्दिर में भेंट किया गया। इस से भगतगण और राहगीरों को शीतल जल की सुविधा मिलेगी। मंदिर कमेटी अध्यक्ष और सदस्य द्वारा इस भेंट और पुण्य कार्य के लिए भामाशाह सोनी परिवार का आभार ज्ञापित किया है।