जिला प्रभारी सचिव के निर्देशन में विभिन्न कार्यालयो का किया गया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के लिए चार टीम की गई गठित
केकड़ी, 23 मई। जिला प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी के निर्देशन में गुरुवार को चार टीमों द्वारा विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की उपस्थिति, ई-फाइलिंग सिस्टम की प्रगति , कार्यालय परिसर में साफ सफाई आदि बिंदुओं पर निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव के निर्देशन में निरीक्षण के लिए चार टीम गठित की गई थी। इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर , उपखंड अधिकारी , कोचाधिकारी एवं तहसीलदार टीमों के प्रभारी रहे।
उन्होंने बताया कि चारों टीमों द्वारा जिला स्तरीय विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया गया । इसमें जिला अस्पताल, पंचायत समिति , महिला अधिकारिता, समेकित बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , कृषि विभाग , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सूचना , प्रौद्योगिकी आदि जिला स्तरीय कार्यायलयों का निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, तथा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी श्री सुभाष हिमानी की अध्यक्षता में नगर परिषद एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कोषाधिकारी श्री अतुल सैनी की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय एवं आर्थिक अधिकारिता विभाग तथा तहसीलदार बंटी राजपूत की अध्यक्षता में पंचायत समिति, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यालय समय में 26 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए ।
इसमें कलेक्ट्रेट में 2,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 5, नगर परिषद में 9, समेकित बाल विकास में एक ,पंचायत समिति में 5 तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 4 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए । अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।