अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान,लोगो भारी रोष व्याप्त
कुशायता 23 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) गर्मी और तपन अपने परवान पर है जिससे लोग परेशान है वही कोढ़ में खाज का काम कर रही बिजली कटौती । इस अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हो रहें है। गोरधा पिपलाज सदारा,आमली ,सोकिया का खेडा ,चिकलिया, बिसुदनी सुरजपुरा मेहरूकला, गुलगांव उमेदपुरा उदय सागर बनेडिया में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते ग्रामीणों को होना पड़ रहा परेशान इसके चलते ग्रामीणों
में भारी रोष व्याप्त है।