24 October 2025

फतेहगढ़ की अमृतवाणी स्कूल की कक्षा 12 विज्ञान वर्ग का परिणाम रहा उत्कृष्ट

0
Screenshot_20240522_183236


फतेहगढ़ 22 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/पंकज बाफना )कस्बे में अमृतवाणी सांस्कृतिक उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ का कक्षा 12 वी के विज्ञान संकाय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है जिसमे विद्यालय की छात्रा टीना जाट ने 97.00 प्रतिशत विज्ञान वर्ग में व श्रुति खांडल ने 92.40 प्रतिशत गणित वर्ग में अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

प्रशासक भागचन्द चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का कक्षा 12 के बोर्ड का रिजल्ट शानदार रहा है। टीना जाट(टोपर) ने 97.00 प्रतिशत व श्रुति खांडल ने 92 प्रतिशत कोमल साहू ने 91प्रतिशत व केशव शर्मा ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है ।

प्रशासक ने बताया कि विद्यालय में पूरे सत्र के दौरान अनुभवी शिक्षकों द्वारा कठिन मेहनत से ओर विद्यार्थियों की लगन का ही नतीजा है कि आज स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने ये मुकाम हासिल किया है। विद्यालय से कुल छात्र/छात्राओ में से प्रथम श्रेणी में 39 व द्वितीय श्रेणी में 12 छात्र छत्राओं ने अपना स्थान प्राप्त किया। प्रशासक महोदय व प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ,प्रधानाध्यापक शिवराज सुकरिया ने छात्र/छात्राओ को मिठाई खिलाकर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page