अधिवक्ता मदन सिंह रावत का निधन,अंतिम संस्कार व श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग हुए शामिल
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बैनर पर चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह रावत का 19 मई को निधन हो जाने से उनके निजी आवास से कस्बे के मोक्ष धाम पर शरीर को पंच तत्व में विलीन कर समाज की परम्परा का निर्वहन किया।
स्वर्गीय मदन सिंह रावत के पुत्र भगवान सिंह,कमल सिंह,बलवीर सिंह व पुष्पेंद्र सिंह सहित परिवार के सदस्यों ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
बुधवार 22 मई को निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्वर्गीय मदन सिंह रावत की आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
समाज सेवा को अपने जीवन का मुख्य आधार मानने वाले आदरणीय मदन सिंह रावत की व्यवहार कुशलता,धर्म के प्रति समर्पण भाव व समाजसेवा में अग्रणी भूमिका की वजह से तथा उनके पुत्रों के प्रति प्रेम भाव व समर्पण की वजह से हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित कई नेताओं व ब्यूरोक्रेट्स के शोक संदेश भी प्राप्त हुए। इसी क्रम में बुधवार को एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा, एडवोकेट मनीष छीपा सहित सेकड़ों लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय मदन सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी तथा परिजनों को सांत्वना दी।