राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी मीणा ने 91.80 अंक प्राप्त कर अपनी नाम रोशन किया गया

0

कुशायता 20 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/ हंसराज खारोल ) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के तीनो संकाय का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया । सीनियर सेकेंडरी के कला वाणिज्य और विज्ञान सहित परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया गया।

ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता का 12 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम100 प्रतिशत रहा। कुशायता स्कूल के प्रधानाचार्य विष्णु कुमार दरोगा ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 19 छात्र छात्राओ ने परीक्षा दी,जिसमे मूर्ति खारोल 66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया। प्रथम स्थान साथ द्वितीय स्थान 10 तृतीय स्थान दो रहे है।

बिसुंदनी: इसी प्रकार गांव बिसुदनी के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि 12वीं बोर्ड का 100% रिजल्ट रहा। जिसमें भरतराज गुर्जर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया और कुल 21 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया गया। जिसमें प्रथम स्थान 14 द्वितीय स्थान 6 तृतीय स्थान एक रहा है।

गोरधा: इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के प्रधानाचार्य हंसराज मीणा एवं अध्यापक सीताराम कुमावत ने बताया कि 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 100% रहा। फर्स्ट रैंक में लक्ष्मी कुमारी मीणा ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी स्कूल का नाम रोशन किया गया और अपनी गुरूजनो एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया गया ।

निर्मला कुमारी मीणा ने 88 .80 अंक, सरोज कुमारी मीणा ने 70.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के प्रधानाचार्य हंसराज मीणा एवं अध्यापक सीताराम कुमावत ने बताया कि कुल 26 ने परीक्षा दी गई ।जिसमे प्रथम 15 दितीय12 तृतीय 0 रहा है। छात्र-छात्राओं में एक दूसरे को बधाई दी गई और अपना मुंह मीठा कराया गया । ओर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

पिपलाज : इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाराशर एवं अध्यापक राजेंद्र सेन ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में का रिजल्ट 100% रहा। कुल 31 छात्र छात्राओ ने परीक्षा दी । जिसमे प्रथम 11 द्वितीय 20 और कमल कुमार धाकड ने 86% अंक प्राप्त कर पिपलाज स्कूल का नाम रोशन किया गया ।

इसी प्रकार 86 अंक प्राप्त कर राजनंदनी सोलंकी ने भी अपनी माता-पिता का नाम रोशन किया गया और अपने गुरुजनो का भी नाम रोशन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page