ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के बस स्टैंड पर बांधे पक्षियो लिए परिंडे

कुशायता 19 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के बस स्टैंड पर रविवार को सुबह 6 बजे भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बाधे गई।
रविवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपीता देवी मीणा के नेतृत्व मे पक्षियों के परिंडे बांधने का जोर शोर के साथ शुरुआत की गई और बालाजी महाराज मन्दिर परिसर के पास मे रमेश सेन दुकान के सामने पेड पर पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए परिंडे बाधे गई।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपीता देवी मीणा ने बताया कि पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी मे पीने पानी की कमी दूर रखते हुए पक्षियों के लिए 15 परिंडे लगाए गए ओर प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी भी दी गई। पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन पक्षियों के लिए परिंदे में पानी भरने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई ।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपीता देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपीता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा, गोरधा ई मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत मूलचंद भील शैतान दरोगा मूलचंद बलाई, वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव उपसरपंच लाडू राम मीणा, सुरेश कुमार मेघवंशी, संजू देवी सेन, शैतान दरोगा , सुनिल कुमार सेन, सीता राम मीणा आदि मोजूद थे।