आईपीएस अनिल जी टांक को अतिरिक्त प्रभार मिलने पर नामदेव समाज में हर्ष, खुशी व प्रसन्नता की लहर

0

भिनाय ,18 मई ( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ. मनोज आहूजा ) राज्य सरकार द्वारा जयपुर आई जी का अतिरिक्त प्रभार श्री अनिल जी टांक (आई जी – ला एण्ड आर्डर ) को मिलने पर सम्पूर्ण नामदेव समाज में हर्ष, खुशी व प्रसन्नता की लहर है।

नामदेव समाज भिनाय के पत्रकार राजेन्द्र टेलर ने बताया कि श्री टांक, राजस्थान पुलिस में जयपुर मुख्यालय पर मूल रूप से पुलिस महानिरीक्षक ( ला एण्ड आर्डर ) का पदभार संभाल रहे हैं…लेकिन जयपुर के आईं जी श्री उमेश जी दत्ता के दिल्ली में प्रति नियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पद का अतिरिक्त कार्यभार श्री टांक को दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री टांक पाली,जैसलमेर,भरतपुर में जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं साथ ही किशनगढ़ में पीटीएस और पीटी कालेज में प्रिंसीपल रहने के दौरान अपने कार्यकाल में कई आमूल चूल ऐतिहासिक परिवर्तन कर अपनी गौरवशाली कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठा प्रस्तुत कर विशिष्ट पहचान क़ायम की।

नामदेव समाज के आईं पी एस श्री टांक को आई जी का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर अखिल भारतीय दर्जी महासभा के केकड़ी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र टेलर ( पत्रकार ), राजेश टेलर, सत्यप्रकाश टेलर, अरविंद टेलर,दीपक टेलर, पुखराज टेलर, जितेन्द्र टेलर ( भिनाय ), केकड़ी के अमर चंद छापरवाल,विवेक झाकल, नागोला के बजरंग लाल, राजेन्द्र, रामपाल व लोकेश कींजड़ा, सरवाड़ के सुरेश टेलर व लक्ष्मी चंद टेलर, देवलिया कला के मोती लाल टेलर, महावीर टेलर, नरेंद्र टेलर, राजेन्द्र टेलर व सुशील टेलर, गोपाल टेलर, शांति लाल टेलर,बिजयनगर के हेमेंद्र टेलर,हुरडा के अजय टेलर,भिनाय के कीर्ति टेलर व आशीष टेलर, बांदनवाड़ा के जितेन्द्र लुहारिया, जगदीश टेलर, मनमोहन टेलर, कैलाश टेलर व हंसराज टेलर,जामोला के सत्यनारायण टेलर, रूपनारायण टेलर, महावीर टेलर व रामस्वरूप टेलर,रामसर के महावीर प्रसाद टेलर, कादेड़ा के ओम प्रकाश टेलर, कोठियां के ओम प्रकाश टेलर,धनोप के महावीर टेलर, आदि ने खुशी व प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई देते हुए अपनी त्वरित व समर्पित कार्यशैली को राज्य हित में सतत् रूप से क्रियान्वित करने में अपना योगदान देने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page